प्रयागराज: सोशल मीडिया के दौर में ऑनलाइन गेम का तेजी से क्रेज बढ़ गया है. खासकर ऑनलाइन गेम में आज का युवा वर्ग बिल्कुल खेलने में खो- सा जा रहा है. लेकिन थोड़ी-सी सावधानी हटी तो दुर्घटना घट रही है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज गंगापार इलाके के झूसी के रहने वाले एक युवक के साथ हुआ. जिसने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम के चक्कर में 32 लाख रुपए गंवा दिए.
ऑनलाइन गेम के जरिए ठगी करने वालों ने युवक को पहले गेम के ऑफर के जरिए ज्यादा पैसा कामने का लुभावने वादों के फायदे दिखाए. उसके बाद ऑनलाइन गेम के ठगी करने वालों ने युवक के कुछ लगाए गए पैसे का दोगना पैसा देकर फायदा देकर लालच दिया. जब युवक ने एक बार में 32 लाख रुपए लगाया तो ठगों की तरफ से जवाब आना बंद हो गया. युवक समझ गया कि ठगी का शिकार हो गया. पीड़ित युवक ने प्रयागराज के झूसी थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऑनलाइन गेम में पैसे लगने के लिया Loan
यूपी के प्रयागराज गंगापार के रहने वाला एक युवक प्रतिगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. ऑनलाइन गेम खेलता था. युवक ने ऑनलाइन गेम ऐप सर्च किया तो इस दौरान उसे कई लुभावाने और पैसे कमाने के तरीके नजर आए. मोबाइल गेम ऐप को अपने मोबाइल में सेव कर रजिस्ट्रेशन कर दिया. जैसे ही रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हुआ, वैसे ही साइबर ठगी करने वालों का युवक के मोबाइल पर कॉल आ गया.
फोन पर आए बातचीत में कई लुभावाने वादे और फायदे ठगों ने गिनाए. जैसे ही युवक को फायदा नजर आया. ठगों ने गेम ऐप पर जाकर युवक की प्रोफाइल बना दी. पहले तो साइबर ठगों ने युवक को दोगना पैसा लालच देकर गेम ऐप के जरिए कुछ पैसे लगवाए.
यही नहीं, उसको पैसे का फायदा भी दिया. इसी तरह थोड़ा थोड़ा पैसा लगवाकर दोगना फायदा साइबर ठग युवक को देते रहे. साइबर ठगों ने युवक को ज्यादा पैसे लगाकर एक साथ दोगना पैसा कमाने का ऑफर दिया.
युवक लालच के भंवर में इस तरह फंस चुका था कि उसने अपने एक प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर बैंक से 28 लाख रुपए का लोन ले लिया. और ऑनलाइन गेम में पूरी रकम लगा दी. जैसे ही पैसे ऑनलाइन ठगी करने वालों ने युवक से पैसे ठगे, उसी दिन से संपर्क करना छोड़ दिया. कुछ देर में ही युवक को समझ में आ गया ऑनलाइन गेम के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया.
युवक पहुंच शिकायत लेकर थाने
ठगी के शिकार युवक ने अपनी एक लिखित शिकायत प्रयागराज के झूसी थाने में दी है. शिकायत में युवक ने यह लिखा है कि जिन लोगों ने पैसे के लिए संपर्क किया था, उनका फोन बंद हो गया है. उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, जो पैसे युवक से ठगे गए हैं, उसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है. फिलहाल मिली लिखित शिकायत के बाद अपनी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
इनका कहना
प्रयागराज के गंगापार झूसी के एसीपी विमल मिश्रा के मुताबिक, युवक ने अपनी लिखित शिकायत हमारे पास दर्ज करवाई है. शिकायत के आधार पर हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.