सफाईकर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिला 150 ग्राम सोना पुलिस को सौंपा, लोग कर रहे सलाम…

राज्यों से खबर

मुंबई: मुंबई में एक सड़क की सफाई करते वक्त एक सफाईकर्मी को 150 ग्राम से ज्यादा सोना मिला, जिसे उसने पुलिस को सौंप दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, सफाईकर्मी के इस कृत्य के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने शुक्रवार को उसे सम्मानित किया। बीएमसी के ग्रुप ‘डी’ सफाई कर्मचारी सुनील कुंभार को 12 मई को कैनेडी पुल के निकट महर्षि कर्वे मार्ग पर सफाई करते समय 150 ग्राम सोना मिला था।

स्‍टेशन पर मिली सोने की अंगूठी और कैश महिला को लौटाया

बता दें कि कुछ महीनों पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भी एक सफाईकर्मी की ईमानदारी देखने को मिली थी। वह ट्रैक साफ कर रहा था, तभी एक लेडीज पर्स पर नजर पड़ी। पर्स के अंदर दो हजार रुपये और 25 हजार रुपये की सोने की अंगूठी। उसकी तत्परता के कारण महिला यात्री को अपना गुम सामान सुरक्षित मिल गया था।

मामला बिलासपुर स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के नागपुर साइड ओवर के पास का था। यही पर एक छोटा लेडीज पर्स गिर गया था। सफाई कर्मचारी ने उसे देखा और डयूटी पर तैनात बल सदस्य प्रधान आरक्षक एन सेन को जानकारी दी। यह पर्स किसका है यह जानकारी मिल सके, इसलिए पर्स को खोलकर देखा गया। पर्स के अंदर दो हजार रूपये एवं एक सोने की अंगूठी कीमती 25 हजार थी। पर्स को लाकर पोस्ट में जमा किया था। जब वह पर्स सही सलामत महिला यात्री को वापस मिला तो वह बेहद खुश हुई और यहीं कहने लगी कि अब यात्रा करना पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गया है। चोरी व अन्य अपराध भी पहले की तरह सुनाई नहीं देते।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *