देहरादून: विधानसभा चुनाव के नतीजों में गुजरात में बीजेपी रिकॉर्डतोड़ जीत की तरफ बढ़ रही है. वहीं, हिमाचल में इस बार भी रिवाज नहीं बदला है. हिमाचल में इस बार कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणामों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रतिक्रिया दी है. गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. गुजरात में संतोषजनक चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कांग्रेस को पूरे देश ने नकार दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का यह फेलियर है. हिमाचल चुनाव परिणाम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने गुजरात चुनाव में मिली जीत को भाजपा की उपलब्धि बताया.
वहीं, इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी विधानसभा चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा गुजरात में लगातार भारतीय जनता पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. जिसके कारण गुजरात में भाजपा लगातार चौथी बार सरकार बनाने जा रही है. हिमाचल चुनावों पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा चुनाव के लिए सभी जगह रणनीति बनाई जाती है. कहीं रणनीति सफल होती है तो कहीं असफल होती है. उन्होंने कहा हिमाचल चुनाव परिणाम को लेकर पार्टी मंथन कर रही है. कहां कमी रह गई उसकी भी समीक्षा की जा रही है.
कोशिश के बाद भी नहीं बदल पाये रिवाज
उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा उन्होंने कोशिश की थी कि हिमाचल का रिवाज बदला जाए लेकिन वह नहीं बदल पाए. भट्ट ने कहा पार्टी अभी से इसकी समीक्षा में जुट गई है. उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि उनकी गुजरात में अच्छी जीत हुई है, जो दिखाती है कि भारतीय जनता पार्टी की लगातार स्वीकार्यता जारी है.
रुद्रपुर बीजेपी कार्यालय में जश्न
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत पर आज उधम सिंह नगर जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने कहा की गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रचा है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर गुजरात में भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
हल्द्वानी बीजेपी कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने गुजरात चुनाव को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. एमसीडी चुनाव और हिमाचल चुनाव पर उन्होंने कहा एमसीडी चुनाव में भाजपा अपना वोट परसेंटेज बरकरार रखने में कामयाब हुई. हिमाचल में भी उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में समीकरण बदलेंगे. बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा एमसीडी चुनाव में उत्तराखंड से रहने वाले कई पार्षद चुनाव जीते हैं, लेकिन एमसीडी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है. उन्होंने केजरीवाल के 4 चुनाव जीतने और भाजपा की सफाई करने वाले बयान पर कहा कि केजरीवाल केवल बातें करते हैं और जनता आम आदमी पार्टी को समझ चुकी है जिसका नतीजा है कि हिमाचल और गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया है.