‘योगी आपके दुश्मन आपकी पार्टी में, मुझे क्यों गाली देते हैं’, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले केजरीवाल

राज्यों से खबर

दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर बीजेपी और पार्टी नेताओं पर निशाना साधा.

केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली आए थे. उन्होंने  मुझे गालियां दीं. योगी जी मैं आपसे विनम्रता से कहना चाहता हूं कि आपके असली दुश्मन आपकी ही पार्टी में हैं. बीजेपी में अपने दुश्मनों से लड़ें. आप केजरीवाल को गाली क्यों दे रहे हैं? प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आपको हटाना चाहते हैं. आपको यूपी के सीएम की कुर्सी से हटाने की पूरी तैयारी चल रही है. आप उनसे निपटिए. इंडिया को बचाना है तो इंडिया गठबंधन को जिताना है.

अमित शाह पर जमकर बरसे केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो गया है. जैसे-जैसे चुनाव होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि चार जून को मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कोई लोगों ने सर्वे किए हैं और जो नतीजें सामने आ रहे हैं. उससे साफ है कि चार जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. इंडिया गठबंधन देश को साफ और स्थिर सरकार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कल दिल्ली में अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों को पाकिस्तानी कहा. क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी है? क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? क्या गुजरात या गोवा के लोग पाकिस्तानी हैं? गुजरात के 14 फीसदी लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है, क्या वे पाकिस्तानी हैं? ये किस तरह की भाषा है. आपको प्रधानमंत्री ने अपना वारिस चुना है, तो क्या आपको इतना अहंकार हो गया है. में आपको बता दूं कि आप प्रधानमंत्री नहीं बन रहे हैं. आपकी सरकार भी चार जून को नहीं बन रही है.

दिल्ली सीएम ने कहा कि चार जून को बीजेपी जा रही है तो अहंकार थोड़ा कम कीजिए. चार जून को इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं.

क्या कहा था अमित शाह ने?

बता दें कि सोमवार को अमित शाह ने दिल्ली की एक रैली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि इन लोगों के करप्शन की लिस्ट बहुत बड़ी है. मैं पूछता हूं कि 2,875 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किसने किया? 78,000 करोड़ रुपये का जल बोर्ड घोटाला किसने किया? पांच हजार करोड़ रुपये का क्लासरूम निर्माण घोटाला किसने किया?

शाह ने कहा था कि 1,000 करोड़ रुपये का दवा घोटाला किसने किया? 2,000 करोड़ रुपये का पैनिक बटन घोटाला किसने किया? बसें खरीदने में 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला किसने किया, 4,000 करोड़ रुपये का एक्स-रे घोटाला किसने किया और125 करोड़ रुपए का शीशमहल किसने बनाया? शाह ने कहा था कि केजरीवाल जी, अभी तो सिर्फ शराब घोटाले की जांच हुई है. अभी सात घोटालों की जांच बाकी है.

योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था?

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था. सीएम योगी ने कहा था कि देश की राजधानी दिल्ली को आप सरकार ने क्या बना दिया. यूपी के विकास को देखना है तो दिल्ली की तुलना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा से कर लो. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को नर्क बना दिया.

योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि किस पार्टी के लोगों ने अपने गुरु अन्ना हजारे तक को नहीं छोड़ा. योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर के भी केजरीवाल और कांग्रेस पर निशाना साधा था. योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एक तरफ केंद्र सरकार नागरिकता का बिल लेकर के आती है तो वहीं यह दोनों सरकार हैं जो शाहीन बाग में धरना करती हैं और दिल्ली को दंगे की आग में झोंक देती हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *