जोधपुर: जोधपुर जिले में एक महिला ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि टोना-टोटका के चक्कर में तांत्रिक ने उसके पति की प्रॉपर्टी अपने नाम करवा ली. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
जिले के भोपालगढ़ आसोप रोड़ पर रहने वाली 52 वर्षीय सुषमा देवड़ा पत्नी चेतनराम देवड़ा ने अब्दुल कादिर पुत्र कालू खां, कालू खां, वीरबल और रामकिशोर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. बताया कि उसका पति चेतनराम देवड़ा भोपालगढ़ निवासी तांत्रिक कालू खां और उसके पुत्र अब्दुल कादिर के पास गृह कलेश खत्म करने के लिए गया.
टोना-टोटका करने वाले कालू खां ने घरेलू क्लेश का कारण प्रॉपर्टी को बताया और बेचने की सलाह दे डाली. इस पर चेतनराम ने आसोप रोड स्थित 4905.92 वर्ग फीट (खसरा नंबर 2895) प्रॉपर्टी 13 जुलाई 2023 को कालू खां के नाम लिख दी. बताया कि यह एक प्रकार का टोटका है, इससे गृह कलेश खत्म हो जाएगा. ऐसा करने के बाद भी क्लेश खत्म नहीं हुआ तो वह दोबारा कालू खां के पास जाकर प्रॉपर्टी वापस लेने पहुंचा.
इस दौरान फिर तांत्रिक और उसके बेटे ने चेतनराम को घर में किसी मौत का डर दिखाया और दूसरी संपत्ति (1297 वर्ग फुट का मकान) बीते साल 29 नवंबर को अपने नाम करवा ली. और फिर दोनों प्रॉपर्टी कालू खां ने 24 लाख 91 हजार रुपए में भोपालगढ़ निवासी वीरबल पुत्र हाथीराम जाट और रामकिशोर पुत्र गुमानाराम को बेच दी.
लेकिन चेतनराम को किसी भी तरह के पैसे नहीं दिए गए. 17 मई को वीरबल और रामकिशोर चेतनराम का मकान खाली करवाने आए तब परिवार को पता चला और फिर चेतनराम की पत्नी ने थाने में मामला दर्ज करवाया