मुंबई: आपने अक्सर ही सुना होगा कि खाने में कभी छिपकली तो कभी कोई और कीड़े मकोड़े मिले हैं. कई बार कांच के टुकड़े और कुछ नुकीली चीजें मिलने तक देखने को मिल चुकी हैं. लेकिन मुंबई में अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जहां एक महिला ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर (Mumbai Ice Cream order) किया था, लेकिन उसके अंदर जो मिला, वो देख महिला हैरान रह गईं.
दरअसल, ये मामला मुंबई के मलाड इलाके से सामने आया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने दावा किया कि उन्होंने एक फेमस आइसक्रीम ब्रांड से ऑर्डर किया था. ऑर्डर रिसीव होने के बाद उन्होंने आधी से ज्यादा आइसक्रीम खा भी ली थी, तब उन्हें लगा कि अंदर कुछ गड़बड़ है. महिला ने दावा किया कि उन्हें आइसक्रीम कोन के अंदर इंसान की एक कटी हुई उंगली (Human Finger in Ice Cream) मिली. इसे देख वो हैरान रह गई और तुरंत ही उन्होंने पुलिस स्टेशन पहुंचकर इसके बारे में जानकारी दी. आइसक्रीम के अंदर मिली उंगली की लंबाई करीब 2 सेमी बताई गई. ये आइसक्रीम उनकी बहन ने ऑनलाइन ऑर्डर की थी.
आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने उस आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आइसक्रीम कोन को जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आइसक्रीम से मिली इंसानी उंगली को FSL (फोरेंसिक) में भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है.
मलाड पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई के मलाड इलाके में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम कोन में महिला को इंसानी उंगली का टुकड़ा मिला. जिसके बाद महिला पुलिस स्टेशन पहुंची. हमने आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है. आइसक्रीम में मिले मानव अंग को FSL (फोरेंसिक) के पास भेज दिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उसकी भी तलाशी ली जा रही है.