अल्मोड़ा बिनसर फॉरेस्ट फायर हादसा, आग बुझाने के लिए लगेगी एयरफोर्स, सीएम धामी ने दिये निर्देश

खबर उत्तराखंड

देहरादून: अल्मोड़ा बिनसर वन्य जीव अभ्यारण वनाग्नि हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में अभी भी चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की गंभीरता को समझते हुए धामी सरकार में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. फॉरेस्ट फायर के इस हादसे के बाद सीएम धामी ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं प्रमुख वन संरक्षक (एचओएफएफ) के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें सीएम धामी ने बिनसर वन्य जीव विहार में लगी वनाग्नि को तत्काल नियंत्रित करने के निर्देश दिए. इसके लिए सीएम धामी ने वायु सेना की मदद लेने की बात भी कही.

सीएम धामी ने कहा पूर्व में जिस तरह से वनाग्नि की घटनाओं को काबू करने के लिए हेलीकॉप्टर एवं अन्य आवश्यक संसाधनों का उपयोग किया गया था, उसी तरह बिनसर वन्य जीव विहार में लगी वनाग्नि को भी नियंत्रित किया जाये. सीएम धामी ने प्रभावित वन क्षेत्र में पानी का छिड़काव करने तथा आग पर यथाशीघ्र काबू पाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें अल्मोड़ा बिनसर वन्य जीव अभ्यारण में आज आग का तांडव देखने को मिला. यहां वनाग्नि की चपेट में आने से वन विभाग के चार कर्मचारियों की मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दु:ख व्यक्त किया है. वहीं सीएम पुष्कर धामी ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक देने का भी ऐलान किया है. वहीं, इस घटना में घायल हुए अन्य चार वन्यकर्मियों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर हल्द्वानी लाया जा रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *