नदी में समाया 26 यात्रियों से भरा टेपो ट्रैवलर, 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी, गृहमंत्री ने हादसे पर जताया दुख, घायलों का हाल जानने के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचे धामी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है. रुद्रप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा. इस सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना है. इस हादसे में कई लोग घायल हो गये हैं. 7 घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश लाया गया था, जिनमें से दो की मौत हो गई. 9 घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग में ही चल रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग में हुई इस वाहन दुर्घटना के बाद देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना हादसे पर दुख जताया है.

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा
, ‘
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ
,
मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ है. स्थानीय प्रशासन और
SDRF
की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं. घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं
‘.

12
लोगों की हुई मौत

रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर हादसे को लेकर प्रशासन जानकारी जुटाने में लगा है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त टेम्पो ट्रैवलर में करीब 26 लोग सवार थे. ये भीषण सड़क हादसा बदरीनाथ हाईवे के रेंतोली के पास हुआ है. रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर हादसे की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, सभी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई, जिसक बाद मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

दुर्घटना जांच के आदेश

अभी तक रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना मिली है. कुल 14 घायलों का इलाज एम्स ऋषिकेश और रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद सीएम धामी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

घायलों का हाल जानने के लिए  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एम्स ऋषिकेश पहुंचे।
रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे के दौरान घायल होकर एम्स में उपचार के लिए पहुंचे घायलों का हाल जानने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उन्होंने घायलों से बातचीत की। डॉक्टरों को घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षित और सुगम यात्रा कारण सरकार का दायित्व है। सड़क हादसे की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों के साथ सरकार खड़ी है। घायलों के उपचार में भी किसी भी प्रकार की कमी सरकार नहीं करेगी। बता दे की रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में अभी तक आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी है। जबकि दो घायलों ने एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। टेंपो ट्रैवलर में 22 यात्रियों के होने की अभी तक जानकारी मिली है। जिनको स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *