NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की पहली FIR

देश की खबर

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्रालय द्वारा NEET-UG परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की व्यापक जांच CBI को सौंपे जाने के बाद एजेंसी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत कर सीबीआई ने नया केस दर्ज किया है. व्यापक जांच किए जांच एजेंसी राज्यों में दर्ज एफआईआर को टेक ओवर करेगी. राज्यों ने जो आरोपी गिरफ्तार किए हैं, उन्हें भी कस्टडी में लिया जाएगा.

NEET परीक्षा में पारदर्शिता के लिए शिक्षा मंत्रालय ने समीक्षा के बाद इस मामले की व्यापक जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का फैसला किया है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रविवार को अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 परीक्षा में एक “बड़ी साजिश” की जांच के लिए बिहार और गुजरात के लिए टीमें भेजेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने माना है कि 5 मई की परीक्षा में अनियमितताएं, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और अन्य कदाचार हुए हैं.

बिहार, झारखंड, गुजरात और महाराष्ट्र से कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

अभी तक बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पिछले महीने से नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही है और अलग-अलग जगहों से 13 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. इसके अलावा, गुजरात पुलिस ने गोधरा में नीट-यूजी के लिए एक परीक्षा केंद्र पर कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में एक कोचिंग सेंटर के प्रमुख सहित 6 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं शनिवार तक नीट केस में झारखंड पुलिस ने देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि महाराष्ट्र में नांदेड़ ATS भी दो स्कूली शिक्षकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

नीट से जुड़ी अनियमितताओं के मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई कुछ हिरासतों पर भी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर सीबीआई वहां भी अपनी टीम भेज सकती है.

UGC NET पेपर लीक जांच भी कर रही है CBI

एजेंसी पहले से ही यूजीसी-नेट 2024 के प्रश्नपत्र के लीक होने की जांच कर रही है, जिसे गुरुवार से डार्कनेट और मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर वायरल किया जा रहा था. शनिवार को सीबीआई ने यूपी के कुशनीनगर से निखिल नाम के एक अभ्यर्थी को पकड़ा था.

NTA के डीजी सुबोध कुमार सिंह को हटाया गया

प्रतियोगी परीक्षाओं में विसंगतियों को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे केंद्र ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के प्रमुख सुबोध कुमार सिंह को भी हटा दिया और उनकी जगह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नियुक्त किया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *