सीतामढ़ी: बिहार में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और तपिश के बाद लोगों को बारिश से राहत मिली है। बिहार में मॉनसून की एंट्री के साथ अलग-अलग हिस्से में बारिश होने लगी है। इस बीच, सीतामढ़ी से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, आजकल के बच्चों और युवाओं में रील्स बनाने का क्रेज सिर चढ़ा हुआ है। वो किसी भी मौके पर रील्स बनाने का मौका मिस नहीं करते। ऐसे में कई बार बात उनकी जान पर बन आती है।
बिहार के सीतामढ़ी में युवती बना रही थी रील, तभी आसमान से गिरी कड़कड़ाती बिजली, बाल-बाल बची, देखें VIDEO #Bihar #ReelMaking #ThunderLightning #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ImdhYygUvl
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 26, 2024
छत पर रील रिकॉर्ड करवा रही थी लड़की
सीतामढ़ी जिले में बारिश हो रही है, जिसमें बच्चे और युवक-युवतियां रील्स बनाने में जुट गए हैं। ऐसे में जिले की एक बच्ची का वीडियो सामने आया है, जो बारिश में भीगकर छत पर रील बना रही है, तभी आसमान से कड़कड़ाती बिजली गिरी। हालांकि, लड़की बाल-बाल बच गई। ये घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव की है। लड़की अपनी सहेली के साथ छत पर रील रिकॉर्ड करवा रही थी, तभी यह हादसा हुआ है।
झूम-झूमकर बारिश का ले रही थी आनंद
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की का नाम सानिया कुमारी है, जो मुखिया राघवेंद्र भगत उर्फ कमाल भगत की पुत्री बताई जा रही है। बिजली लड़की के पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर गिरी है। बिजली गिरने का पूरा दृश्य मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया है। सानिया अपने पड़ोसी देवनारायण भगत की छत पर झूम-झूमकर बारिश का आनंद ले रही थी और उसकी सहेली उसका वीडियो बना रही थी, तभी अचानक आसमान से बिजली गिरी।