पोस्ट ऑफिस में है आपका अकाउंट तो जल्द करें ये काम, वरना जाएंगे परेशान…

ज्ञान की खबर देश की खबर

नई दिल्ली: डाकघर ने सभी खाताधारकों को अपने खाते में मोबाइल नंबर 31 मार्च तक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है. इस अवधि के बाद मोबाइल नंबर अंकित न कराने वाले खाताधारक लेन-देन नहीं कर पाएंगे. मोबाइल नंबर अपडेट कराने के बाद ई-बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी.

किसी भी एटीएम से निकाल सकते हैं रुपये

डाकघरों ने बैंकों की तर्ज पर अपने खाता धारकों को ई-बैंकिंग जैसी सुविधा उपलब्ध करानी शुरू कर दी है. इससे बचत खाता धारक किसी भी बैंक के एटीएम से रुपये निकाल सकते हैं.

ई-बैंकिंग सुविधा की भी उठा सकते हैं लाभ

ई-बैंकिंग से दूसरे बैंकों में रुपये भी भेज सकते हैं. साथ ही पेटीएम व क्यूआर कोड का भी प्रयोग कर सकते हैं. डाकघर ने खाताधारकों को एसएमएस से खाते से रुपये निकालने या जमा करने की सूचना देने की व्यवस्था भी की है.

अपडेट कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च

इसको लेकर अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पीके सिंह ने बताया कि डाकघर के खाताधारकों को खातों में मोबाइल नंबर अपडेट कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है.

खाताधारकों तक सूचना उपलब्ध करा रहा डाकघर

बताया कि इसके लिए डाकघर में अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करा दी गई. मोबाइल नंबर अंकित कराने के लिए डाकघर विभिन्न माध्यमों से खाताधारकों तक सूचना भी उपलब्ध करा रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *