देहरादून: देश का ज्यादातर हिस्सा इन दिनों मॉनसूनी फुहार से सराबोर है. पहाड़ हों या मैदान सभी जगह मौसम सुहावना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. लेकिन कई जगह मॉनसून की बारिश परेशानियां बढ़ा रही है. उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है. मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
बारिश के चलते नैनीताल और पौड़ी में स्कूल भी बंद हैं. वहीं, बारिश से जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते 139 सड़कें बंद हैं. इसके लिए 121 मशीनें तैनात कर दी गई हैं ताकि जल्द से जल्द बंद रास्तों को खोला जा सके. फिलहाल देहरादून समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. बता दें कि बीती रात नैनीताल में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई.
रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश, केदारनाथ हाइवे पर सुरंग का हिस्सा टूटने से यातायात प्रभावित
वहीं, लगातार बारिश के कारण केदारनाथ-रुद्रप्रयाग राजमार्ग पर एक सुरंग भी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस रास्ते से केदारनाथ धाम जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. यात्री बाईपास मोटरमार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. हालांकि सुरंग को खोलने का कार्य शुरू हो गया है.
दूसरी ओर रात को हुई बारिश से शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई और आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. बता दें कि रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाइवे पर लगभग 50 मीटर लंबी सुरंग स्थित है, बारिश से इस सुरंग का आगे वाला हिस्सा टूट गया.