सरकार ने शुरू की विधानसभा सत्र की तैयारी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उपचुनाव में जीत का किया दावा

खबर उत्तराखंड

श्रीनगर: बदरीनाथ का दौरा करने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी श्रीनगर पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कहा कि अगले महीने में विधानसभा का सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके अलावा मंत्री ने बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव को लेकर कहा कि इन दोनों विधानसभाओं की सीट को बीजेपी अपने खाते में आसानी से लाएगी.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा की जनता विकास चाहती है, जिसे भाजपा पूरा करेगी. कृषि और बागवानी के क्षेत्र में प्रदेश ने उन्नति की है, जिसका फायदा किसानों को हुआ है. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है. जिससे इस सीट पर मुकाबला एक तरफा है, यहां भारी मतों से बीजेपी जीत दर्ज करेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर जवानों के उत्थान के लिए बीजेपी सरकार कार्य कर रही है. वर्तमान में 34 प्रतिशत जैविक उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं, जिसे 2025 तक 50 फीसदी तक लेकर जानें का संकल्प है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डीएस जनरल अनिल चौहान के गांव को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति पर संज्ञान लेते हुए कहा कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा. बीजेपी सरकार शहीद जवानों के नाम पर सड़क से लेकर स्कूल के नाम रखने और शहीद के परिजनों को नौकरी दे रही है. अब तक प्रदेश में 26 शहीद के परिजनों को सरकारी नौकरी दी गई है. उन्होंने कहा कि अगले माह विधानसभा का सत्र आयोजित होना है. इस बार सत्र में विकास के एजेंडे को लेकर कार्य किया जाएगा. हर विभाग अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुके हैं. जिससे एक बार जनता के लिए अच्छा सत्र होगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *