मुंबई: पूरी दुनिया में इस वक्त अंबानी परिवार में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा हो रही है। हालांकि, इस शादी समारोह के बीच बम की धमकी की खबर सामने आई है। सोशल मीडिया साइट X पर एक यूजर द्वारा “अंबानी की शादी में बम” पोस्ट करने पर मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आग गई है। पुलिस इस पोस्ट से संबंधित सोशल मीडिया यूजर की तलाश कर रही है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।
क्या है पूरा मामला?
अंबानी परिवार में शादी समारोह के दौरान सोशल मीडिया एक पर एक यूजर @ FFSFIR ने कमेंट करते हुए अंबानी की शादी में बम शब्द का प्रयोग किया है। इसके बाद किसी यूजर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए इस बात की सूचना दी। इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में आग गई है। पुलिस इस पोस्ट से संबंधित सोशल मीडिया यूजर की तलाश कर रही है।
अभी तक डिलीट नहीं हुई पोस्ट
फिलहाल सोशल मीडिया वेबसाइट पर दोनों ही पोस्ट अभी तक डिलीट नहीं किए गए हैं और देखे जा सकते हैं। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की छानबीन शुरू की है। इसके साथ ही सुरक्षा को देखते हुए मुंबई के बीकेसी में जिओ वर्ल्ड सेंटर के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट को अलर्ट किया गया, साथ ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी इसकी सूचना दी गई।
हॉक्स ट्वीट तो नहीं?
फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और सोशल मीडिया यूजर की तलाश कर रही है। पुलिस को शक है कि यह एक प्रकार हॉक्स ट्वीट हो सकता है। हालांकि फिलहाल अभी तक इस पूरे प्रकरण में कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है। आपको बता दें इसके पहले एक यूट्यूबर और एक बिजनेसमैन ने भी अनंत अंबानी की शादी के वेन्यू में घुसने की कोशिश की थी और सफल रहे थे।