karan mahra

‘बैठकों से कार्यकर्ताओं में नहीं भरा जा सकता जोश’, बीजेपी कार्यसमिति पर करन माहरा का तंज

खबर उत्तराखंड

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बीजेपी कार्यसमिति के बहाने धामी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि वैसे तो ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है, लेकिन जोश भरने के लिए मीटिंग करने से अच्छा अपने कैडर को टिकट देते. वो यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभा चुनाव में भाजपा हाईकमान ने बीजेपी के कैडर को टिकट नहीं दिया. प्रदेश में आधे से ज्यादा मंत्री कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कार्य समिति की बैठक को भाजपा का अंदरूनी मामला बताया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बैठक कर के कार्यकर्ताओं में जोश नहीं भरा जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा को बैठक करके कार्यकर्ताओं में जोश भरने की जगह उपचुनाव में अपने कैडर के प्रत्याशियों को टिकट देना चाहिए था. लेकिन भाजपा हाईकमान ने उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भाजपा कैडर के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.

उसी तरह मंगलौर विधानसभा में भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा. ऐसे में उन्हें नहीं लगता कि भाजपा कार्य समिति की बैठक करके उनके कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा. माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार में आधे से ज्यादा मंत्री कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं. निश्चित रूप से इसी वजह से भाजपा का जमीनी कार्यकर्ता निराश और परेशान होगा. इसी प्रकार दिल्ली में भाजपा के 240 सांसदों में से 100 सांसद कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं. इसलिए इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती कि आइडियोलॉजी की बात करने वाली भाजपा में पांच कांग्रेस पृष्ठभूमि के मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर शासन कर रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *