देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा तराई पश्चिम वन प्रभाग के अपर कोसी में 35 हेक्टेयर वन भूमि पर किए गए कब्जे को लेकर एसआईटी जांच के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि सीएम धामी ने वन भूमि पर किए गए कब्जे व इसके खरीदने और बेचने की सूचना पर ही यह ठोस कदम उठाया गया है।
जानकारी के अनुसार, अपर कोसी रेंज की करीब 35 हेक्टेयर वन भूमि पर बड़े पैमाने पर कब्जा हो चुका है। वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों में लगभग एक हजार से ज्यादा परिवार शामिल हैं। इतना ही नहीं बल्कि वे इन जमीनों की खरीद तथा बेच भी कर रहे है। यह सिलसिला लगभग ढाई दशक से चल रहा है।
वहीं तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य का कहना है कि भूमि पर कब्जे को खाली कराने को लेकर प्रयास निरंतर जारी है। कब्जेदारों को 151 धारा के अंतर्गत कब्जे की जमीनों से बेदखली का नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले में पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त वन विभाग की ओर से कब्जा खाली करवाने की पूरी कोशिश की जा रही है।