रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम पहुंचे. धाम पहुंचने पर केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान तीर्थ पुरोहित समाज ने सीएम धामी के केदारनाथ धाम के नाम पर कही भी कोई मंदिर और ट्रस्ट न बनाये जाने के कैबिनेट के फैसले पर आभार जताया. धाम पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा केदार के दर्शनों, धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने व तीर्थ पुरोहितों से वार्ता करने के लिये केदारनाथ धाम पहुंचे. वीआईपी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के पदाधिकारियों ने केदारनाथ धाम के नाम पर कही भी कोई मंदिर या फिर ट्रस्ट न बनाये जाने के उत्तराखंड सरकार के फैसले का स्वागत किया और मुख्यमंत्री का आभार जताया. मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदार की पूजा-अर्चना के बाद धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया.
साथ ही अधिकारियों की बैठक लेते हुये धाम में देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिये सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाए. किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. साथ ही धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को भी समय पर पूरा किया जाए. उन्होंने मानसून सीजन को देखते हुए अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए. धाम पहुंचने पर सीएम धामी ने धाम पहुंचे श्रद्धालुओं को सावन माह की शुभकामनाएं दी और श्रद्धालुओं की ओर से किये गये अभिभावदन को भी स्वीकार किया. इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय और रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी डॉक्टर सौरभ गहरवार मौजूद रहे.