टिहरीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी के बिनकखाल में पहुंचे हैं। इसी बीच उन्होंने टिहरी जनपद के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। वहीं आपदा प्रभावित लोगों के लिए की गई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
बता दें कि बूढ़ाकेदार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने आपदा राहत कैंप का भी निरीक्षण किया। साथ ही आपदा प्रभावित लोगों का हाल जाना। उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा कि ऐसे समय में सरकार आपके साथ खड़ी है। मैं (धामी) दिल्ली से सीधे यहां पहुंचा हूं। इसी के साथ सब लोगों को धैर्य बनाकर रखने की बात कही। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कठिन समय में एक दूसरे की मदद करनी जरूरी है। इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधियों को भी इस घड़ी में आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने के लिए कहा।