आपदा के कारण स्थगित हुई कांग्रेस की केदारनाथ रक्षा यात्रा, भाजपा ने कसा तंज, पलटवार से सियासत शुरू

खबर उत्तराखंड

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा सीतापुर से स्थगित कर दी गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में ई 24 जुलाई को हरिद्वार हर की पैड़ी से यह यात्रा शुरू हुई थी. आज यात्रा दसवें दिन रुद्रप्रयाग जिले के सीतापुर में पहुंची. जहां केदार घाटी में आई भीषण आपदा के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई.

इधर भाजपा ने कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को सैर सपाटे वाली यात्रा बताया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा निश्चित रूप से कांग्रेस यात्रा पर नहीं बल्कि सैर सपाटे पर निकली थी. कांग्रेस जन यात्रा के दौरान बड़े-बड़े होटलों के स्वीमिंग पूलों में स्नान करते हुए नजर आए. कांग्रेस के नेता भगवान का नाम लेकर यात्रा के नाम पर आनंद ले रहे थे. वैसे भी पहले ही पूरे विश्व भर में भगवान केदार का ज्योतिर्लिंग है. उसके बाद भी कांग्रेस पार्टी केदारनाथ की प्रतिष्ठा बचाने के शब्द का प्रयोग कर रही थी.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने यात्रा पर की गई टिप्पणी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा भाजपा ने यात्रा में कभी हिस्सा नहीं लिया इसलिए भाजपा के लोगों को यात्रा का महत्व नहीं पता है. उन्होंने कहा देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने सबसे बड़ी यात्रा की. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में एकजुटता का संदेश देने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की. अब उत्तराखंड पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ प्रतिष्ठा पदयात्रा निकाली. उन्होंने कहा भाजपा के कृत्यों की वजह से केदारनाथ घाटी में आपदा आई, जिसे पूरे देश की जनता भुगत रही है. केदारनाथ धाम में कथित तौर पर सोने की चोरी का दंड सबको भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा आपदा को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की यात्रा स्थगित करनी पड़ी है. उन्होंने कहा आने वाले समय में यात्रा फिर से आरंभ होगी. केदारनाथ धाम में जलाभिषेक और पूजा अर्चना के साथ ही यात्रा का समापन होगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *