उत्तराखंड में 4 दिनों तक भारी बारिश की आशंका…मानसून बना आफत

खबर उत्तराखंड

देहरादून. दिल्ली-NCR से लेकर पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस बार पहाड़ों में मानसून की बारिश राहत नहीं आफत का रूप लेकर आई है. उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश की वजह से जलभराव और बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं उत्तरकाशी जनपद के लिए भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 6 अगस्त तक राज्य के पहाड़ी जिलों में भारी बरिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं चमोली और बागेश्वर जिले में कल भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

पहाड़ों में जारी है बारिश का कहर
हरिद्वार और देहरादून में भी मूसलाधार वर्षा हुई जिससे हरिद्वार में सूखी नदी में अचानक पानी का बहाव आने से कांवड़ियों का ट्रक बह गया. गनीमत यह रही कि उसमें कोई कावड़िया नहीं था. चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में ज्यादा बारिश होने के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया जिससे वह बस्तियों की ओर रुख करती नजर आयी.पिथौरागढ़ जिले में पहाड़ों के दरकने से 27 रास्ते बंद हो गए और नैनीताल जनपद के 27 मार्ग अवरुद्ध हो गए.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *