केदारनाथ आपदा के दौरान, काम आया सीएम धामी का कुशल प्रबंधन, केदारनाथ धाम के अध्यक्ष ने की तारीफ

खबर उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में केदारघाटी में अतिवृष्टि के चलते मार्ग अवरुद्ध होने से विभिन्न स्थानों पर रुके यात्रियों का रेस्क्यू अभियान मंगलवार को पूरा हो गया है। 15000 से अधिक तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू किया गया। आपको बता दें कि 31 जुलाई को केदारघाटी में अतिवृष्टि के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग में अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू करने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं रेस्क्यू अभियान की सतत निगरानी की थी। मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने तथा लोगों का रेस्क्यू करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

मुख्यमंत्री ने खुद कई बार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। राहत और बचाव कार्यों में लगी टीमों को जिन भी संसाधनों की जरूरत थी, मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें तुरंत उपलब्ध कराई गई। मुख्यमंत्री रेस्क्यू अभियान की पल-पल की जानकारी लेते रहे।  मुख्यमंत्री के निर्देशन में इतनी बड़ी आपदा तथा व्यापक स्तर पर हुए नुकसान के बावजूद एक सप्ताह से भी कम समय में रेस्क्यू अभियान पूरा हो पाया, ये सब धामी के कुशल प्रबन्धन का ही नतीजा है कि 15000 से अधिक तीर्थ यात्रियों को सकुशल निकाला गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *