उत्तराखंड: 22 अगस्त को ईडी ऑफिस का घेराव करने को कांग्रेस तैयार…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: हाल ही में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद विपक्षी दल अडानी समूह से जुड़े मामले की जांच जेपीसी से कराई जाने की मांग कर रहे हैं. अब इस मांग को लेकर कांग्रेस आगामी 22 अगस्त को ईडी कार्यालय का घेराव करके जोरदार प्रदर्शन करने जा रही है.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में खुलासा होने के बावजूद आज तक ईडी जो विपक्षी दलों पर केवल आरोप लग जाने पर कार्रवाई करती है उसने आज तक अडानी महाघोटाले पर दिखावे के लिए भी कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा केंद्र की सरकार इस पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय कमेटी से कराये. ईडी इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करे. इन मांगों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता देहरादून में विशाल प्रदर्शन करने जा रहे हैं.

धस्माना ने कहा कहा गैरसैंण सत्र की वजह से कांग्रेस के विधायक प्रदर्शन की अनिवार्यता से मुक्त रहेंगे. कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता सभी जिला अध्यक्ष 2024 लोकसभा प्रत्याशी, 2022 के विधायक प्रत्याशी और प्रदेश के सभी संगठन संगठनों और विभागों के अध्यक्ष इस प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने बताया प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से शुरू होकर राजपुर रोड ,घंटाघर, दर्शन लाल चौक , बुद्धा चौक से होता हुआ ईडी कार्यालय पहुंचेगा. सूर्यकांत धस्माना ने आईएसबीटी में नाबालिग बच्ची गैंगरेप की घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने राजधानी देहरादून में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *