मैनपुरी: यूपी में चोरों ने पुलिसकर्मियों के घरों पर हाथ साफ किया है। मैनपुरी में 2 मकानों में हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। चोरों ने दोनों मकानों से करीब 15 लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने जेवर-नकदी सब साफ कर दिया है।
मामला करहल थाना क्षेत्र के बालाजी पुरम का है। चोर दीवार से बल्ली लगाकर घर में घुसे थे। मौके पर पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम पहुंची है। चोरों की फोटो सीसीटीवी में कैद हो गई है और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी में रक्षाबंधन के दिन दरवाजे पर ताला लगाकर बाहर जाना गृह स्वामी को भारी पड़ा है। चोरों ने पुलिसकर्मी एवं रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के घर को निशाना बनाया और लाखों रुपए की नगदी एवं सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया।
रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर रमेश यादव अपने घर पर ताला लगाकर रक्षाबंधन मनाने के लिए बाहर गए थे। रक्षाबंधन की रात अज्ञात चोरों ने दीवार के सहारे लकड़ी का पोल रखकर घर में प्रवेश किया और घर में रखी अलमारी और बक्से आदि का ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए।
चोरों ने पड़ोसी पुलिसकर्मी की छत पर भी जीने की दीवार तोड़ी और उसके घर से भी नकदी और जेवरात ले उड़े। दो घरों से एक साथ लाखों की चोरी से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।