उत्तराखंड ऊर्जा निगम में ट्रांसफर-पोस्टिंग में गजब का खेल, मनमाफिक जगह पर पोस्टिंग न मिलने पर कार्मिक ज्वॉइन ही नहीं कर रहे हैं ड्यूटी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: ऊर्जा निगम में ट्रांसफर-पोस्टिंग में गजब का खेल चल रहा है। मनमाफिक जगह पर पोस्टिंग न मिलने पर कार्मिक ज्वॉइन ही नहीं कर रहे हैं। निगम के बड़े अधिकारी ही एमडी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस स्थिति में कई जगह एक ही पोस्ट पर दो-दो कर्मचारी काम कर रहे हैं।

इस स्थिति को देखते हुए बीती पांच अगस्त को एमडी को ट्रांसफर किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के संबंधित जगह पर कार्यभार नहीं संभालने पर एक आदेश जारी करना पड़ा, जिसमें ईआरपी सिस्टम में आ रही दिक्कत का हवाला देते हुए ऐसे कार्मिकों का वेतन रोकने की चेतावनी तक दी गई, लेकिन यह आदेश हवा-हवाई ही साबित हुआ।

एमडी किस तरह प्रभावशाली अधिकारियों के हाथों में खेलने को 1 मजबूर हैं, इसका अंदाजा पिछले साल तीन अप्रैल को जारी एक आदेश से लगाया जा सकता है। इस आदेश में कुछ कार्मिकों का ट्रांसफर किया गया और इन्हें 10 दिन के भीतर संबंधित कार्यालय में कार्यभार संभालने को कहा गया। इनमें से कार्यालय सहायक (प्रथम) प्रशस्त भारत नौटियाल को कार्यालय अधीक्षक प्रथम के पद पर पदोन्नत कर विद्युत वितरण मंडल (ग्रामीण) देहरादून से विद्युत वितरण मंडल (नगरीय) में ट्रांसफर किया गया, लेकिन उन्होंने कार्यभार नहीं संभाला। तीन अप्रैल के आदेश के मुताबिक  उन्हें 13 अप्रैल तक विद्युत वितरण मंडल नगरीय में कार्यभार संभालना चाहिए था, लेकिन वह नहीं गए।

इस बीच, 21 अप्रैल 2023 को महाप्रबंधक (मानव संसाधन) बीएस खाती ने आदेश जारी किया कि कार्यालय सहायक (प्रथम) प्रशस्त भारत नौटियाल को कार्यालय अधीक्षक (प्रथम) पद पर पदोन्नति के बावजूद कार्यहित में मौजूदा तैनाती स्थल विद्युत वितरण मंडल (ग्रामीण) देहरादून में ही संबद्ध किया जाता है। इस आदेश पर मनमाफिक तैनाती मिलने पर नौटियाल ने तत्काल योगदान रिपोर्ट भी दे दी। हैरत की बात यह है कि इस जगह पहले से ही कार्यालय अधीक्षक (प्रथम) के तौर पर गंगा सिंह तैनात थे और अभी भी हैं। ऐसे में एक ही पद पर दो कार्मिकों की तैनाती से अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है, निगम प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रही है।

कार्यालय में चर्चा है कि टेंडर का मलाईदार काम करने के कारण नौटियाल को इस सीट पर संबद्ध किया गया है। मजे की बात यह है कि विद्युत वितरण मंडल (नगर) देहरादून में कार्यालय अधीक्षक (प्रथम) का पद खाली पड़ा है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए कर्मचारी नेताओं ने विद्युत वितरण मंडल (नगर) देहरादून में कार्यालय अधीक्षक (प्रथम) के पद को तत्काल भरने की मांग उठाई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *