सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस की रहेगी पैनी नजर, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने ली बैठक

खबर उत्तराखंड

देहरादून: अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने सोशल मीडिया प्रमोशन सेल और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की. बैठक में गढ़वाल और कुमाऊं दोनों परिक्षेत्र के जनपद प्रभारियों, पुलिस उपाधीक्षक, ऑप्स और सोशल मीडिया सेल प्रभारियों को सोशल मीडिया सेलों को सक्रिय करने और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सभी पोस्टों की नियमित रुप से मॉनिटरिंग करने समेत भ्रामक पोस्टों पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एसओपी के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों का पुलिस उपाधीक्षक और ऑप्स नियमित रुप से निरीक्षण करेंगे. सभी जनपद प्रभारी सेल की जनशक्ति और उनके कार्यों का मूल्याकंन करते हुए समीक्षा रिपोर्ट परिक्षेत्र कार्यालय सहित पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा जनपद स्तर पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का चिन्हीकरण कर उनके साथ जिला मुख्यालय और थाना स्तर पर बैठक कर उन्हें सकारात्मक और जन जागरूकता विषय के पोस्ट किये जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने कानून और शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले भ्रामक पोस्टों का खंडन करने और सोशल मीडिया पर शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली पोस्टों को हटाने के संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही टेकडाअन नोटिस जारी करने के लिए शासन स्तर से नामित नोडल पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था को पत्र भेजे जाने और पुलिस मुख्यालय स्तर से जारी एसओपी में दिये गये निर्देशों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये.

अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि पुलिस मुख्यालय स्तर से पुलिस कर्मचारियों के लिए जारी सोशल मीडिया पॉलिसी में दिये गये निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अगर कोई पुलिस कर्मी पॉलिसी का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियम के अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *