देहरादून: ऋषिकेश में रायवाला के पटवारी विपिन आर्य को ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में गुटखा खाना महंगा पड़ गया है. दरअसल ऋषिकेश चक जोगीवाला माफी में ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जनता की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे. इसी बीच एक पटवारी मंत्री के सामने गुटखा चबाते हुए हाजिर हो गया. यह देखकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल आग- बबूला हो गए और उन्होंने तत्काल पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://x.com/tariqansari007/status/1829748570632728996?t=iSh96-ak6L0z73iGcBCXsg&s=19
गुटखा खाना पटवारी को पड़ा महंगा
बता दें कि ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में एक युवक ने स्थानीय पटवारी विपिन आर्य की शिकायत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से की और बताया कि उनके पटवारी कभी भी पब्लिक का फोन नहीं उठाते हैं और ना ही उनकी समस्या को सुनते हैं. जिस पर कैबिनेट मंत्री ने पटवारी को तलब किया और सवाल-जवाब किए. इसी बीच पटवारी मुंह में गुटखा चबा रहे थे. पटवारी की इस हरकत से मंत्री ने पहले फटकार लगाई और फिर पटवारी विपिन आर्य को लापरवाही और जनता के फोन ना उठाने की शिकायत पर स्थानांतरण करने के निर्देश दिए.
मंत्री ने कार्यक्रम में 27 शिकायतों को सुना
कार्यक्रम में 27 शिकायतों को सुना गया, जिनमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संबंधित विभागों को 15 दिन के भीतर आख्या भी प्रस्तुत करने को कहा. साथ ही सूचना होने के बावजूद कार्यक्रम में विलंब से पहुंचने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए.