हल्द्वानी: उत्तराखंड में भाजपा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आये दिन बीजेपी नेताओं पर दुष्कर्म, छेड़छाड़ के आरोप लग रहे हैं. बीते दिनों सल्ट में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा. इसके बाद अब लालकुआं कोतवाली में बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. बीजेपी नेता के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
परमानेंट नौकरी के नाम पर शारीरिक शोषण
बता दें लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता निवासी एक 25 वर्षीय विधवा महिला ने वरिष्ठ भाजपा नेता पर नौकरी परमानेंट दिलाने का झांसा देकर उसका काफी दिनों से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. भाजपा नेता एक सरकारी संस्थान के चेयरमैन है. आरोप लगाने वाली महिला संस्था में अस्थाई रूप से काम करती है.
2021 में बीजेपी नेता के संपर्क में आई महिला
पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया 2020 में उसके पति का निधन हो गया. जिसके बाद घर की स्थिति खराब हो गई. उसके दो बच्चे हैं.नौकरी की तलाश में संस्था के अध्यक्ष से उसकी मुलाकात हुई. तब बीजेपी नेता ने उसे अस्थाई नौकरी पर रख दिया. 2021 से संस्था में अस्थाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रही है. महिला का आरोप है कि 2021 में चेयरमैन ने उसकी नौकरी को परमानेंट करने की बात कहते हुए एक दिन उसे फोन किया.
परमानेंट नौकरी का भरोसा, विरोध करने पर दी धमकी
तब बीजेपी नेता ने उसे काठगोदाम नरीमन चौराहे स्थित एक होटल में बुलाया. जहां पहुंचने के बाद भाजपा नेता ने कहा तुम्हारी नौकरी परमानेंट करने के के लिए कुछ लोग आ रहे हैं. जिसके बाद वहां उनके इंतजार में बैठी रही. काफी देर तक वहां कोई नहीं पहुंचा. इसी दौरान भाजपा नेता उसे छूने लगा. जिसका उसने विरोध किया. भाजपा नेता ने तब जोर जबरदस्ती की. साथ ही उसे परमानेंट नौकरी का भरोसा दिलाया. जिसके बाद उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार कर शारीरिक संबंध बनाएं. जब वह रोने लगी तो भाजपा नेता ने उसे धमकी दी.उसने कहा अगर इसका जिक्र किसी से किया तो वहां उसे कम से से हटा देगा. जिसके बाद वह डर गई. साथ ही लोक लज्जा का भी उसे डर था, इसलिए वह चुप रही. भाजपा नेता उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर काफी दिनों से शारीरिक शोषण कर रहा है.
अश्लील फोटो और वीडियोज वायरल करने की धमकी
विरोध करने पर भाजपा नेता ने उसे अश्लील फोटो और वीडियोज वायरल करने की धमकी दी. साथ ही नौकरी से निकालने का भी जर दिखाया. कुछ समय बाद भाजपा नेता ने अपने दोस्तों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. जिसका विरोध करने पर भाजपा नेता ने अपने चालक से उसे जान से मारने की धमकी दिलवाई. बाद में भाजपा नेता उसे अपने ऑफिस में बुलाकर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने कहा भाजपा नेता के चालक से उसे जान का खतरा है. उसके बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
सुर्खियों में हाईप्रोफाइल मामला, कांग्रेस ने खोला मोर्चा
भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज करने के लिए दो दिनों से कांग्रेस नेता कोतवाली के साथ-साथ जगह-जगह धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं. जिसके बाद आखिरकार पुलिस को आज भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा. मामला हाईप्रोफाइल बना हुआ है. मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया पीड़ित महिला के तहरीर पर आरोपी और उसके चालक के खिलाफ धारा 376 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.