देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार सरकार पर जुबानी हमला करते जा रहे हैं. एक सप्ताह में त्रिवेंद्र सिंह रावत दूसरी बार एक्शन मोड में हैं. अब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में हुये लूटकांड पर सवाल खड़े किये हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कानून व्यवस्था पर ही सवालिया निशान लगा दिया है.
पुलिस कुछ और ही कामों में व्यस्त
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों लगातार अपनी ही भाजपा सरकार की पुलिस व्यवस्था की क्लास लेने में लगे हुए हैं. एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है जब उन्होंने प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था पर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने खुद इस बात को कहा है कि वह महसूस कर रहे हैं कि प्रदेश में पुलिस का जो काम है पुलिस वह नहीं कर रही है, बल्कि पुलिस कुछ और ही कामों में व्यस्त है.
गुंडे माफिया में नहीं पुलिस का भय
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना बयान जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा हरिद्वार में हुई लूट की घटना को लेकर के हरिद्वार एसएसपी से मुलाकात हुई है. उन्होंने इस पर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में गुंडे माफिया और अपराधिक किस्म के लोगों को पुलिस का भय नहीं है. उन्होंने कहा एक साल पहले जब राष्ट्रपति देहरादून दौरे पर थे तो उसी दिन दिनदहाड़े ही राजधानी में लूट की घटना हुई. इस घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है.
पहले भी कानून व्यवस्था पर सवाल
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मसूरी में पत्रकारों से पूछे जाने पर यह कहा था कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्यवस्था है. गुंडे माफिया में पुलिस का डर खत्म हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास होना चाहिए. आम लोगों को इस बात से निश्चित होना चाहिए कि प्रदेश की पुलिस उनके साथ खड़ी है.