राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 90वीं बैठक, ACS आनंद वर्धन ने दिए ये निर्देश

खबर उत्तराखंड

देहरादून: राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 90वीं बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं को लेकर दिए गए लक्ष्यों पर समीक्षा की गई. अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी बैंकों को विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान रिजर्व बैंक के 90वीं वर्षगांठ पर छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता की भी जानकारी दी गई.

राज्य में बैंकों द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय बनाकर तमाम योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए. इस दौरान बैंकों द्वारा दिए जा रहे लोन का रिस्पांस टाइम काम किए जाने के लिए भी कहा गया. दरअसल सचिवालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न योजनाओं पर बात की गई.

बैठक के दौरान कल्याणकारी योजनाओं का फायदा लोगों तक पहुंचे इसके लिए बैंकों को विभागों के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा गया. साथ ही आम लोगों को कम से कम कागजी कार्यवाही के जरिए लोन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए. इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का लाभ लोगों को मिल सके इसके लिए भी जागरूकता करने के लिए कहा गया. वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत विभिन्न सेक्टर पर फोकस किया जाने और निर्धारित लक्ष्य को तय सीमा में पूरा किए जाने पर भी जोर दिया गया.

बैठक के दौरान वार्षिक ऋण योजना के प्राथमिकता क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पहले त्रैमासिक में 38% लक्ष्य को पाने की बात कही गई. इसके अलावा ऋण जमा अनुपात पहले त्रैमासिक में 54% रहने की बात कही गई. इस दौरान बताया गया वित्तीय वर्ष 2023 24 में शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत 8539 आवेदकों को 386 करोड़ का ऋण दिया गया. वित्तीय वर्ष 2023 24 में ही राज्य में 628881 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी दिए गए. इसी तरह पशुपालकों में 99962 पशुपालकों और 1912 मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किए गए.

बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ऋण योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 25 में 30 जून तक बैंकों द्वारा दर्ज प्रगति रिपोर्ट को उसमें बताया गया. इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि के माध्यम से बताया गया कि रिजर्व बैंक की वर्षगांठ के मौके पर स्नातक पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए एक राष्ट्रव्यापी RBI 90 क्विज का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें छात्रों के लिए पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई है. राष्ट्रीय स्तर पर 10 लख रुपए का पहला पुरस्कार, 8 लाख रुपए का दूसरा और ₹6 लाख का तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *