नैनीताल में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट

खबर उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी-तबादले

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने जिले के पुलिस महकमे में फिर बदलाव किया है. पुलिस कप्तान ने कोतवाली प्रभारी समेत कई थाना, चौकी प्रभारी समेत 52 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. ट्रांसफर के साथ एसएसपी ने निर्देश जारी किया है कि सभी कर्मी और अधिकारी अपने स्थानांतरण स्थल पर तुरंत पदभार ग्रहण करें.

थाना प्रभारी भगवान सिंह महर को पीआरओ एसएसपी बनाया गया है. जबकि पंकज जोशी को मुखानी थाने से कालाढूंगी थाना को भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर विजय सिंह मेहता को थाना मुखानी भेजा है. बताया जा रहा है कि हाल में ही पिथौरागढ़ से ट्रांसफर होकर आए तेज तर्रार इंस्पेक्टर राजेश कुमार यादव को हल्द्वानी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है. लालकुआं में महिला से दुष्कर्म के आरोपी मुकेश बोरा की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है. जिसके बाद लालकुआं कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल को हटाकर डीआर वर्मा को लालकुआं कोतवाली प्रभारी बनाया गया है.

इन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को किया गया इधर-उधर

  • कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी उमेश कुमार मालिक को हटाते हुए प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/प्रभारी डीसीआरबी भेजा है.
  • निरीक्षक राजेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी बनाया है.
  • निरीक्षक धर्मवीर सिंह सोलंकी को पुलिस लाइन से प्रभारी एफएफयू/एसआईएस.
  • कोतवाली प्रभारी लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल को पुलिस लाइन.
  • भवाली कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा को भवाली से फिर एक बार लालकुआं कोतवाली प्रभारी के पद पर भेजा है.
  • निरीक्षक हेमचन्द्र पंत प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी कोतवाली भवाली भेजा है.
  • उप निरीक्षक भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष कालाढूंगी से पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.
  • उप निरीक्षक पंकज जोशी थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष कालाढूंगी.
  • उप निरीक्षक विजय सिंह मेहता प्रभारी चौकी मंडी से थानाध्यक्ष, मुखानी.
  • उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया से प्रभारी चौकी मंडी.
  • उप निरीक्षक राजेश कुमार जोशी प्रभारी चौकी पीरूमदारा थानाध्यक्ष चोरगलिया.
  • उपनिरीक्षक फिरोज आलम मल्ला काठगोदाम प्रभारी चौकी से साइबर सेल.
  • उपनिरीक्षक दिलीप कुमार प्रभारी चौकी रामगढ़ से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम.
  • उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज प्रभारी चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी रामगढ़.
  • उपनिरीक्षक आसिफ खान प्रभारी चौकी मालधन से थाना भवाली.
  • उपनिरीक्षक धमेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी खैरना से चौकी प्रभारी मालधन.
  • उपनिरीक्षक महेन्द्रराज सिंह प्रभारी चौकी दमुआढ़ूँगा से प्रभारी चौकी धारी.
  • उपनिरीक्षक अरुण सिह राणा प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी दमुवाढूंगा.
  • उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी प्रभारी चौकी कैंची से प्रभारी चोकी बैलपड़ाव.
  • उपनिरीक्षक नीरज कुमार चौहान प्रभारी चौकी हाईकोर्ट से थाना रामनगर.
  • उपनिरीक्षक नरेश चन्द पंत प्रभारी साईबर सैल प्रभारी चौकी हाईकोर्ट.
  • उपनिरीक्षक प्रताप सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी हंसपुर खत्ता.
  • उपनिरीक्षक बलबीर सिंह राणा थाना चोरगलिया से प्रभारी चौकी कुंवरपुर.
  • उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक पुलिस लाइन सेचौकी प्रभारी पीरूमदारा.
  • महिला उप निरीक्षक सुनीता कुंवर थाना वनभूलपुरा से प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन.
  • महिला उप निरीक्षक गुरविंदर कौर थाना मुखानी से थाना भीमताल.
  • महिला उप निरीक्षक थाना चोरगलिया से थाना वनभूलपुरा.
  • महिला उप निरीक्षक नीशु गौतमथाना कालाढूंगी से थाना चोरगलिया.
  • महिला उप निरीक्षक मोनी टम्टा पुलिस लाइन से थाना रामनगर.
  • महिला उप निरीक्षक दीपा जोशी चुनाव सैल से थाना मुखानी.
  • महिला उप निरीक्षक आशा विष्ट पुलिस लाइन से थाना मुखानी.
  • महिला उप निरीक्षक रेनू सिंह थाना रामनगर से थाना हल्द्वानी.
  • उप निरीक्षक रविन्द्र राणा प्रभारी एएनटीएफ से थाना भीमताल.
  • उप निरीक्षक मोहन सिंह सौन पुलिस लाइन से प्रभारी एएनटीएफ.
  • उप निरीक्षक शिवेन्द्र सिंह नेगी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा.
  • उप निरीक्षक दीपक सिंह कार्की पुलिस लाइन से थाना मल्लीताल.
  • उप निरीक्षक सतीश चन्द्र उपाध्याय पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल.
  • उप निरीक्षक हर्ष बहादुर पाल पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कैंची.
  • उप निरीक्षक गणेश दत्त जोशी पुलिस लाइन से थाना रामनगर.
  • उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से थाना मुखानी.
  • उप निरीक्षक आनन्द बल्लभ जोशी पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी.
  • अपर उप निरीक्षक दान सिंह पुलिस लाइन से थाना मुखानी.
  • अपर उप निरीक्षक विजय सिंह राणा पुलिस लाइन से थाना रामनगर.
  • अपर उपनिरीक्षक शेर सिह राणा पुलिस लाइन से चौकी टीपी नगर.
  • अपर उपनिरीक्षक विजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी मल्ला काठगोदाम.
  • अपर उपनिरीक्षक नवीन सोराडी पुलिस लाइन से चौकी हल्दूचौड़.
  • अपर उपनिरीक्षक बलवीर चन्द्र पुलिस लाइन से थाना कालाढूंगी.
  • अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी.
  • अपर उपनिरीक्षक नरेश कुमार पुलिस लाइन से थाना हल्द्वानी.
  • अपर उपनिरीक्षक चम्पा मेहरा थाना काठगोदाम से थाना मुखानी.
  • अपर उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट थाना भवाली से एफएफयू.
  • अपर उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र थाना लालकुआं से भीमताल.
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *