पौड़ीः आज यानी 24 अक्टूबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी में पहुंचे है। जहां सीएम धामी ने पौड़ी में आयोजित तीन दिवसीय नयार उत्सव का शुभारंभ किया। वहीं, इस अवसर पर धामी ने गंगा नदी के किनारे विशेष पूजा अर्चना की।
मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी के व्यास घाट स्थित बागी गांव में तीन दिवसीय नयार उत्सव का आयोजन किया है। इस नयार उत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है। इस नयार उत्सव में विभिन्न साहसिक खेल गतिविधियों के साथ जनता की सुविधाओं को लेकर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन भी किया गया है। इस दौरान ब्रिफिंग और एंग्लर रूल पर चर्चा, स्कूली बच्चों के लिए एंग्लिंग सेशन, व्यास घाट में गंगा आरती सहित करीब शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
बता दें कि आगामी 25 अक्टूबर को बिलखेत से व्यास घाट तक साइकिलिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग, वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। वहीं, उत्सव के अंतिम दिन 26 अक्टूबर को नौगांव से डांडा नागराजा तक ट्रैकिंग और एंग्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा।