देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ देहरादून में आयोजित स्पर्श हिमालय महोत्सव-2024 में भाग लिया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध संत स्वामी अवधेशानंद भी मौजूद ऱहे. दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ऐतिहासिक थानों के लेखक गांव में स्पर्श हिमालय महोत्सव में शामिल होने पहुंचे. जहां रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
शुभारंभ से पहले कलाकारों द्वारा पारंपरिक छोलिया नृत्य का प्रदर्शन किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम का वातावरण सांस्कृतिक रंगों में रंग गया. स्पर्श हिमालय महोत्सव में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेखक, विचारक और पत्रकार शामिल हो रहे हैं.
कार्यक्रम में जाने-माने साहित्यकार और लेखक प्रसून जोशी, अवधेशानंद, माला राज्य लक्ष्मी शाह और बृजभूषण गैरोला जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित हैं. महोत्सव में 65 से अधिक देशों के साहित्यकार और लेखक, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाग लेंगे. वहीं 40 से अधिक देशों के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.