केदारनाथ उपचुनाव: कांग्रेस ने गठित की चुनाव संचालन समितियां, वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने विधानसभा, ब्लॉक व सेक्टरवार चुनाव संचालन समितियां गठित कर दी हैं। इन समितियों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने विधानसभा प्रभारी एवं विधायक विक्रम सिंह नेगी के आग्रह पर चुनाव संचालन समितियों का गठन किया।

प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि विधायक लखपत सिंह बुटोला को चोपता ब्लॉक, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत को अगस्त्यमुनि व पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण को ऊखीमठ ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा स्तर पर गठित समिति में जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, विधायक प्रत्याशी रहे प्रदीप थलियाल, जिलाध्यक्ष चमोली मुकेश नेगी, पीसीसी सदस्य कुलदीप कंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख विनोद चंद, पीसीसी सदस्य दीपा आर्य को सदस्य बनाया गया है।

पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए काम करेंगे कार्यकर्ता
ब्लॉक स्तर पर गठित में चोपता ब्लॉक के सेक्टर मालकोटी सतेराखाल में गोविंद सजवाण, बावई चोपता में ब्लॉक अध्यक्ष गैरसैंण हरेंद्र सिंह कंडारी, दसज्यूला में नगर अध्यक्ष गौचर सुनील पंवार को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। अगस्त्यमुनि ब्लॉक में अगस्त्यमुनि नगर व सिल्ला बामणगांव सेक्टर में अर्जुन गहरवार, शिव सिंह रावत व दीपक भंडारी, जगोठ कमसाल व मणिगुहा में विरेंद्र सिंह रावत, चंद्रापुरी कंडारा में जिलाध्यक्ष पौड़ी विनोद नेगी, चंद्रनगर क्योंजा में ब्लॉक अध्यक्ष पोखरी रविंद्र नेगी, भीरी नागजगई में प्रताप सिंह भंडारी व राकेश बिष्ट, बसुकेदार सेक्टर में जिपं सदस्य अमेंद्र बिष्ट को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है।

ऊखीमठ ब्लॉक में त्रियुगीनारायण फाटा सेक्टर में भाष्कर गैरोला, गुप्तकाशी नगर में जिलाध्यक्ष देवप्रयाग उत्तम असवाल, ल्वारा लमगौंडी में जिपं सदस्य टिहरी लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कालीमठ कोटमा में पूर्व जिपं सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, ऊखीमठ नगर सारी में प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूड़ी को सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा, ब्लॉक संचालन समिति व सेक्टर प्रभारियों को कहा कि शीघ्र केदारनाथ विधानसभा पहुंचकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित कर पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए काम करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *