भराड़ीसैंण में हुआ राज्यस्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन, धामी ने कहा 2025 तक डेढ़ लाख महिलाएं बनेगी लखपति दीदी

खबर उत्तराखंड

गैरसैंण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरसैंण विधानसभा परिसर के भराड़ीसैंण में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चमोली को एक स्वच्छ एवं आदर्श जिले के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड, गोपीनाथ समेत कई देवस्थल मौजूद हैं. देश का प्रथम गांव माणा भी चमोली जिले में ही है. इस सीमांत जिले को स्वच्छ बनाना, हम सभी का नैतिक दायित्व है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को चमोली जिले से बहने वाली सभी नदियों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए. नदियों में जाने वाले कूड़ा, करकट और गंदे नालों का ट्रीटमेंट करने को कहा. नदी के उद्गम स्थल से लेकर पूरे उत्तराखंड में नदियां स्वच्छ और निर्मल होकर बहे, इसके लिए सभी लोगों को अपनी कार्य संस्कृति में लाते हुए मिलकर काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने सरकारी गेस्ट हाउसों में भी साफ सफाई रखने को कहा. ताकि, बाहर से आने वाले पर्यटक एक अच्छा संदेश लेकर जाएं.

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में महिलाओं का बड़ा और अहम योगदान रहा है. महिलाओं की कौशल उनकी शक्ति और ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति दी जाए. उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं सुरक्षित बनाया जाए. साथ ही पुलिस एवं परिवहन विभाग विभाग को वाहनों की नियमित जांच करने और अनफिट वाहनों को चलन से बाहर करने को कहा.

स्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन

गैरसैंण के भराड़ीसैण में राज्य स्तरीय ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन हुआ. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार कार्यशाला में मिले सुझावों पर गंभीरता से अमल करेगी और ग्रामीण उद्यमियों के सामने आने वाली सभी समस्याओं का समाधान निकालेगी. सरकार की विभिन्न योजनाओं के चलते अभी तक 1 लाख से ज्यादा महिलाएं लखपति बन चुकी हैं. साथ ही कहा कि सरकार ने 2025 तक डेढ़ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों पर भी समूहों के आउटलेट खोले जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली में भी ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के तहत महिला समूहों के उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *