पौड़ी गढ़वाल: शहर में बन रहे हंटर हाउस का निर्माण पूर्ण हो चुका है. यहां पर्यटकों को गुलदार और वन्यजीवों से जुड़ी दिलचस्प कहानियां सुनाई जाएंगी. पौड़ी शहर में समय-समय पर गुलदार की घटनाएं और उससे निजात पाने तक की रोमांचक बातें भी पर्यटकों को सुनाई और बताई जाएंगी, जो कि पर्यटकों के लिए एक अलग अनुभव होगा.
हंटर हाउस का जल्द होगा शुभारंभ
पौड़ी शहर में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने और शहर को नई पहचान दिलाने के लिए हंटर हाउस का निर्माण किया जा रहा है. पौड़ी में बने हंटर हाउस को जल्द ही आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. इससे पौड़ी शहर में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. उम्मीद है कि इससे स्थानीय व्यापार में भी बढ़ोत्तरी होगी.
शीघ्र संचालन के लिए विशेष समिति गठित
पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान नवनिर्मित हंटर हाउस का निरीक्षण भी कर चुके हैं. जिलाधिकारी ने इसके लिए एक विशेष समिति का गठन कर इसके शीघ्र संचालन के निर्देश दे दिए हैं. गौरतलब है कि लोगों को गुलदार के व्यवहार के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने और मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने की मंशा से हंटर हाउस का निर्माण किया गया है.
गुलदार और अन्य वन्य जीवों के प्रति लोग होंगे जागरूक
डीएम आशीष चौहान ने बताया कि हंटर हाउस का संचालन शुरू होते ही यहां प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. लोग अपने आसपास के वातावरण में गुलदार और वन्य जीवों की भूमिका से भी रूबरू होंगे. हंटर हाउस में वन्य जीवाें के संरक्षण के उपायों के बारे में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. विशेषज्ञ द्वारा यहां पर आने वाले लोगों और पर्यटकों को गुलदार के साथ सुरक्षित रहने के वैज्ञानिक तरीके भी बताए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह प्रयास मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा.