सड़क दुर्घटनाओं में 15 दिनों के अंदर उत्तराखंड मे 60 से ज्यादा लोगों की जान गई, पढ़िये कहाँ –कहाँ हादसे बने मौत की वजह…

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड के लिए इस बार नवंबर का महीना सड़क दुर्घटनाओं से भरा रहा है. महीने की शुरुआत 4 नवंबर को अल्मोड़ा बस हादसे हुई थी. इसके बाद 11 नवंबर रात को देहरादून ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे ने तो सब झकझोर कर रख दिया. वहीं रुड़की 14 नवंबर को रात को पांच बारातियों की मौत हो गई. कुल मिलाकर कहा जाए तो बीते 15 दिनों में प्रदेश के अंदर 60 लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गवाई है.

अल्मोड़ा बस हादसे से हिल गया था पूरा देश

उत्तराखंड में नवंबर के पहले हफ्ते में ही अल्मोड़ा बस हादसे की खबर सामने आई तो प्रदेश में माहौल गमगीन हो गया. घटनाक्रम के अनुसार अल्मोड़ा के सल्ट में यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में मौके पर ही 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि इसके बाद अस्पताल में भर्ती दो घायलों ने भी अपनी जान गवाही है. घटना में अब तक करने वालों की संख्या 38 पहुंच गई है.

घटना के बाद कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पहलू सामने आए हैं, जिसने सिस्टम की लापरवाही को भी सामने लाया है. इस घटना के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि एक तरफ बस क्षमता से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही थी तो दूसरी तरफ ड्राइवर की मानसिक तौर पर काफी परेशान था. वहीं जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां पर सड़क की हालत भी बहुत अच्छी नहीं थी.

दूसरा बड़ा देहरादून ओएनजीसी हादसा

अल्मोड़ा सड़स हादसे का दु:ख अभी जहन से गया भी नहीं था कि एक और सड़क हादसे ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए. देहरादून में ओएनजीसी चौक पर 11 नवंबर रात को करीब 2 बजे तेज रफ्तार इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हुई. इस हादसे में 6 छात्रों की मौत हो गई. वहीं एक छात्र का हॉस्पिटल में उपचार चल रही है. हादसे में मरने वाले सभी छात्रों की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी. यह दुर्घटना इतनी भयावह थी कि जिसने भी घटना की तस्वीरों को देखा वह सिहर उठा. बताया गया कि युवक और युक्तियों ने रात में पार्टी के बाद लॉन्ग ड्राइव के लिए निकले थे और फिर तेज रफ्तार के शौक के चक्कर में इन 6 युवक और युवतियों ने अपनी जान गंवा दी. दुर्घटना में गाड़ी के परख़च्चे उड़ गए थे.

हरिद्वार में भी युवकों की हादसे में मौत

हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र से भी ऐसी ही गमगीन खबर सामने आई है. यहां शादी की खुशिया पलभर में मातम में बदल गई. मंगलौर थाना क्षेत्र में बरातियों की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में पांच युवकों की जान चली गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. ये हादसा 14 नवंबर की रात को हुआ.

लक्सर में तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त

15 नवंबर को हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर राजस्थान के तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में कई यात्री घायल हुए है. सभी यात्री राजस्थान का पाली से हरिद्वार कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान पर जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.

उत्तरकाशी में पिताबेटी की मौत

उत्तरकाशी जिले में 15 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां बोलेरो खाई में गिर गई. इस हादसे में बाप-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर रेफर किया गया है.

देहरादून आशारोड़ी चेक पोस्ट पर हादसा

इसके अलावा देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर भी चेकिंग के दौरान 6 गाड़ियां आपस में टकरा गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है, जबकि दुर्घटना में तीन लोग घायल है. यह घटना रात की है और इसमें चेकिंग के दौरान वाहन को रोकने पर 6 गाड़ियां आपस में टकराई.

देहरादून में ऑटो चालक की मौत

14 नवंबर की रात को देहरादून के एक और दुर्घटना हुई. शहर में ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. इस दुर्घटना के पीछे भी वाहन चालकों की जल्दबाजी को वजह माना जा रहा है. दुर्घटना रिस्पना पुल पर हुई थी.

बाइट की टक्कर से महिला की मौत

वहीं देहरादून रेलवे कॉलोनी में भी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि महिला इस टक्कर के चलते कई फीट दूरी पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद आसपास रेलवे कॉलोनी के लोगों ने हल्ला मचाकर दुर्घटना में घायल हुई महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही महिला की मौत हो गई.

वहीं हरिपुर कोटि मीनस में छिबरो के पास गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में भी एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. दुर्घटना में मृतक युवक 25 साल का था और लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य को जा रहा था. इस दौरान बीच में ही गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *