देहरादून: जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की अध्यक्षता में आज शनिवार 16 नवंबर को जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. साथ ही सड़क सुरक्षा सुधारीकरण और दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई. वहीं इसके लिए मौके पर धन की स्वीकृति प्रदान की गई.
साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी और दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए विभागों से सुझाव मांगे है. इसके अलावा जिलाधिकारी सविन बंसल ने इनोवा हादसे के समय सोमवार रात को सीसीटीवी कैमरे में रिकार्डिंग नहीं होने के कारणों की एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल ने दुर्घटनाओं के कारणों को चिन्हित कर उसके सुधार के लिए कार्ययोजना के बनाने के निर्देश दिए. साथ संभावित दुर्घटना स्थलों सहित अन्य जगहों पर थ्रीडी मार्किंग स्पीड ब्रेकर की कार्य योजना एक सप्ताह के भीतर पेश करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए. इसके लिए डीएम ने 30 लाख की स्वीकृति मौके पर दी.
वहीं पुलिस के कुछ खराब सीसीटीवी कैमरे की तीन साल की एएमसी के लिए अनटाइड फंड से धनराशि स्वीकृत की. इसके लिए एसपी यातायात को प्रस्ताव पेश करने को निर्देशित किया. साथ ही यातायात पुलिस की 14 नई ट्रैफिक लाइट को जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल पर लगाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा कर ली गई है. इसके लिए टेंडरिंग प्रक्रिया भी हो गई है. साथ ही आरटीओ को निर्देशित किया कि जेब्रा क्रासिंग और स्टापेज साइन पर विलंब न करें.
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के खराब कैमरों को 10 दिन के भीतर ठीक कराते हुए रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. साथ ही जनपद में नगर क्षेत्र में स्थापित सभी कैमरों को स्मार्ट सिटी के इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम से जोड़ने के साथ ही लोनिवि के अधिकारियों को आशारोड़ी पर हाईमास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि स्पीड मॉनिटर कैमरों को स्मार्ट सिटी के इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम से जोड़ा जाए.