सीएम धामी का दावा : महाराष्ट्र और झारखंड में बनेगी डबल इंजन की सरकार, केदारनाथ में होगी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

खबर उत्तराखंड

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बुधवार 20 नवंबर को मतदान होना है. जिसे लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. कल सुबह से उपचुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो जाएगी. जो शाम तक चलेगी. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. सीएम धामी का कहना है कि केदारनाथ में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी. इसके साथ ही हरियाणा की तरह ही महाराष्ट्र और झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी.

पीएम मोदी के नेतृत्व में केदारघाटी में हो रहे तमाम विकास कार्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करीब 2000 करोड़ रुपए से केदार घाटी को दिव्य और भव्य बनाया जा रहा है. तमाम चरणों में काम किया जा रहा है. पूरे केदारघाटी में तमाम विकास के कार्य चल रहे हैं. साथ ही कहा कि केदार घाटी में जो आपदा आई थी, उसके बाद 750 करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जो धरातल पर उतर रही हैं.

केदारनाथ में होगी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

केदारनाथ की जनता जानती है कि केदार घाटी में विकास का कार्य साल 2014 के बाद शुरू हुआ है. सीएम धामी ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में वे कई जगहों पर गए, जहां हजारों लोगों से उन्होंने मुलाकात की. जिसमें जनता बीजेपी का समर्थन कर रही है. केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की जनता का समर्थन इस ओर इशारा कर रहा है कि यह उपचुनाव बीजेपी जीतेगी और यह ऐतिहासिक जीत होगी.

हरियाणा की तरह महाराष्ट्र और झारखंड में बनेगी डबल इंजन की सरकार

हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने गए थे. जिसके सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह के नतीजे सामने आए हैं, वैसे ही नतीजे महाराष्ट्र और झारखंड में भी देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जहां भी डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है. लिहाजा, महाराष्ट्र और झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकास रफ्तार पकड़ेगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *