देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था के साथ ही पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग की ओर ले जाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस के सशक्तिकरण के साथ उन्हें एडवांस टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी जोड़ना है।
उन्होंने डीजीपी से कहा कि राज्य सरकार का संकल्प ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाना है, जिसमें पुलिस की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि समाज में नशे के खिलाफ तेजी से अभियान चलाना है और ड्रग्स माफिया और तस्करों को जेल में डालना है। यातायात सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।
पदभार संभालने से पूर्व मुख्य सचिव से की थी मुलाकात
बता दें कि पदभार संभालने से पूर्व पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भेंट की थी। इस दौरान मुख्य सचिव ने महिला व बाल अपराध पर विशेष फोकस देने को कहा था। इसके अलावा, चुनौती बन चुके साइबर अपराध व नशा तस्करों पर कार्रवाई करने को भी कहा था। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि महिला व बाल अपराध पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।