एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, शाह ने LBS अकादमी में 99 वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में किया प्रतिभाग

खबर उत्तराखंड

देहरादूनः गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार 28 नवंबर को उत्तराखंड दौरे परहे. गृह मंत्री अमित शाह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी पहुंचे. उनके उत्तराखंड आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी तैयारियों पहले ही कर दी थी. मसूरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत और अन्य गणमान्य लोगों ने भी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से 12:30 बजे मसूरी के पोलो ग्राउंड पहुंचे. यहां से कार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी मसूरी (LBSNAA) के लिए रवाना हुए. अकादमी में गृह मंत्री ने भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद किया .

वहीं मुख्य सचिव द्वारा पूर्व में बैठक कर सभी संबंधित विभागों को व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए थे. इसमें सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाओं और अन्य प्रशासनिक तैयारियों को प्राथमिकता दी गई. कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी .

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *