उत्तराखंड: राज्य स्तर की कार्यशाला में एस3वॉस (S3WaaS- सेक्योर , स्केलेबल एंड सुगम्य वेबसाइट ऐज ए सर्विस) पर हुई गहन चर्चा

खबर उत्तराखंड

देहरादून: आज सचिवालय परिसर के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कॉन्फ्रेंस हॉल में एस 3 वॉस (S3WaaS) पर एक राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ एवं अध्यक्षता  सचिव ,सूचना प्रौद्योगिकी, नितेश झा (आई ए एस) द्वारा की गई, जबकि सह-अध्यक्षता निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए)  नितिका खंडेलवाल (आईएएस)  द्वारा की गई ।

इस कार्यशाला का तकनीकी संचालन एन आई सी (NIC) देहरादून टीम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में एस3वॉस टीम का नेतृत्व एन आई सी उत्तराखंड के डी डी जी एवं एस आई ओ अशेष कुमार अग्रवाल ,एन आई सी दिल्ली मुख्यालय से यतिन सक्सेना द्वारा किया गया ।

इस कार्यशाला में राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों से 160 से अधिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव आई टी नितेश झा ने कहा कि एस3वॉस (S3WaaS) राज्य को एक सुदृढ़ एवं सुरक्षित सूचना प्रसार इकाई के रूप में स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के उपयोग से सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव मिलेगा।

कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी विभागों और संगठनों को एस3वॉस तकनीक के उपयोग और इसकी विशेषताओं से अवगत कराना था, ताकि डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को और अधिक सशक्त एवं सुगम बनाया जा सके।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों ने एस3वॉस के महत्व और इसकी प्रभावशीलता को सराहा।

इस कार्यक्रम को त्वरित गति से कार्यान्वयन करने पर सहमति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *