देहरादून: उत्तराखंड शासन ने 24 घंटे में दूसरी आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है. हालांकि इसमें तीन आईएएस अधिकारियों के दायित्व में ही बदलाव किए गए हैं. खास बात यह है कि उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी पद पर बदलाव किया गया है.
उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादले को लेकर शासन स्तर से तबादला सूची आने होने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में शनिवार को भी तीन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. खास बात यह है कि इस बार उधम सिंह नगर जिले की जिम्मेदारी भी बदली गई है. उधम सिंह नगर जैसे बड़े जिले के जिलाधिकारी के रूप में अब नितिन भदौरिया को जिम्मेदारी दी गई है.
नितिन भदौरिया इससे पहले भी कई जिलों की जिम्मेदारी देख चुके हैं. फिलहाल वह अपर सचिव और निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी देख रहे थे. उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी के रूप में अब तक उदय राज जिम्मेदारी देख रहे थे, लेकिन उनके सेवानिवृत होने के साथ ही अब इसकी नई जिम्मेदारी किसको मिलेगी इस पर चर्चाएं जोरों से चल रही थी. हालांकि इस पद के लिए कई लोगों के नाम चल रहे थे, लेकिन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए नितिन भदौरिया को इसकी जिम्मेदारी दी गई है.
इससे पहले उदय राज को सेवानिवृत होने पर 3 महीने का सेवा विस्तार दिया गया था. उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी पद के अलावा कुछ और पदों पर भी तबादले हुए हैं. इसमें एक दिन पहले ही आई तबादला सूची में रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक कृषि एवं उद्यान की जिम्मेदारी वापस ली गई थी, जिसके 24 घंटे के भीतर ही वापस रणवीर सिंह चौहान को यह जिम्मेदारी दे दी गई है.
देहरादून नगर निगम आयुक्त गौरव कुमार से अब आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. गौरव कुमार अब अपर सचिव समाज कल्याण विभाग की ही जिम्मेदारी देखेंगे. खास बात यह है कि नगर निगम देहरादून के आयुक्त पद को फिलहाल खाली रखा गया है.