उत्तराखंड की पहली जौनसारी फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ हुई रिलीज़, फिल्म का पहला शो रहा हाउसफुल, अभिनेता अभिनव चौहान के अभिनय की लोगों ने की सराहना

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड की पहली जौनसारी फीचर फिल्म मेरे गांव की बाट को सिनेमा हॉल में आज रिलीज़ कर दिया गया है । इस मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता अभिनव चौहान ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग दे रही है और इसी सहयोग के चलते उत्तराखंड की पहली जौनसारी फिल्म को बनाया गया है। इस फिल्म की परिकल्पना केएस चौहान की है और  निर्देशक अनुज जोशी हैं उन्होंने कहा राज्य गठन के बाद पहली जौनसारी फीचर फिल्म का बनाना सुखद है इस फिल्म के जरिए लोगों को जौनसार की समृद्ध संस्कृति, विरासत, रीति रिवाजों को देखने जानने का मौका मिलेगा ।उन्होने दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की है।

निर्देशक अनुज जोशी ने  कहा कि राज्य सरकार की तरफ से क्षेत्रीय बोली भाषाओं में बनी फिल्मों के निर्माण और प्रचार प्रसार में हर संभव मदद दी जा रही है और प्रदेश सरकार नई फिल्म नीति भी  लेकर आई है सरकार का मत है कि हर क्षेत्र में उत्तराखंड के स्थानीय लोग आगे बढ़ सकें  दर्शकों ने भी फिल्म के अभिनेता एवं निर्देशकों के काम को सराहा है क्योंकि इस जौनसारी फीचर फिल्म में वहां की संस्कृति, बोलचाल एवं खान पान को दर्शाया गया है ॥

फिल्म की अभिनेत्री आकृति जोशी ने कहा कि  पहली जौनसारी फीचर फिल्म मे उनका काफी  अच्छा अनुभव रहा,  आकृति के मुताबिक आगे भी उत्तराखंड की संस्कृति एवं संवर्धन को लेकर इस तरह की कुछ और पिक्चर्स में भी भविष्य में काम करने की योजना है।

वहीं दर्शकों के द्वारा भी इस फिल्म को काफी सराहा जा रहा है अभिनव चौहान के अभिनय की तारीफ हर कोई कर रहा है इससे पहले भी अभिनव चौहान ने गढ़वाली पिक्चर असगार में शानदार अभिनय किया था उत्तराखंड के अंदर अभिनव चौहान उभरते कलाकारों में से एक है इसी वजह से दर्शकों का प्यार उनका लगातार मिलता रहता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *