उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स, दिल्ली में मुलाकातों का दौर, केंद्रीय मंत्री से मिली खेल मंत्री रेखा आर्य

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड के अपने स्वदेशी खेलों को नेशनल गेम्स के कोर ग्रुप में शामिल करवाने को लेकर के खेल मंत्री रेखा आर्य ने केंद्रीय खेल मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने योगासन, मलखंभ, लागोरी सहित 7 खेलों को राष्ट्रीय खेलों की सूची में शामिल करने का आग्रह किया. जिस पर केंद्रीय खेल मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.

केंद्रीय खेल मंत्री से मिली रेखा आर्य

प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को देर शाम दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से भेंट की. इस मुलाकात के दौरान रेखा आर्य ने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री को राज्य को सौंपी गई 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए आभार प्रकट किया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. रेखा आर्य ने केंद्रीय मंत्री को खेलों की तैयारी के बारे में जानकारी दी.

रेखा आर्या की तरफ से केंद्रीय मंत्री से, राज्य सरकार द्वारा पूर्व में सुझाए गए 7 खेलों को राष्ट्रीय खेलों के शेड्यूल में शामिल करने का भी आग्रह किया गया. प्रदेश की खेल मंत्री ने कहा कि योगासन, मलखंभ, राफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग, स्पीड क्लाइम्बिंग, कराटे और लागोरी राज्य की खेल संस्कृति का एक अहम हिस्सा हैं. इनके शामिल होने से राष्ट्रीय खेलों की विविधता बढ़ेगी. उन्होंने इन खेलों से जुड़ी तैयारियों और राज्य में बढ़ रही इनकी लोकप्रियता से भी केंद्रीय खेल मंत्री को अवगत कराया. इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री ने, उत्तराखंड के लोगों और यहां के खिलाड़ियों की भावनाओं का आदर करते हुए इन खेलों को जोड़े जाने का आश्वासन दिया.

खास बातचीत करते हुए उत्तराखंड खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा अंतरराष्ट्रीय खेल संघ और भारतीय ओलंपिक संघ के नियमों के अनुसार किसी भी राज्य के स्थानीय खेल को नेशनल गेम्स में शामिल करने को लेकर के प्रावधान है. उन्होंने कहा पिछले तीन नेशनल गेम्स जो रांची, गुजरात और गोवा में हुए हैं उनमें उत्तराखंड के स्थानीय खेलों का डेमोंसट्रेशन हुआ है. अब इन्हें कोर गेम्स में शामिल किए जाने को लेकर के रास्ता साफ है. अगर उत्तराखंड से ओरिजिन स्थानीय खेलों को नेशनल गेम्स के कोर गेम्स में शामिल किया जाता है तो निश्चित तौर से मेडल टैली में उत्तराखंड अच्छा करेगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *