मसूरी पालिका सीट महिला ओबीसी होने पर कई दिग्गजों का बिगड़ा ‘खेल’, कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी ‘फाइट’ 

खबर उत्तराखंड

मसूरी: नगर पालिका मसूरी की अध्यक्ष पद की सीट अन्य पिछड़ी जाति महिला होने से कई दिग्गज नेताओं की गणित बिगाड़ दी है. अंग्रेजों के समय से मसूरी नगर पालिका की अध्यक्ष पद की सीट सामान्य रही है, लेकिन ऐसा पहली बार है, जब पालिका की सीट अन्य पिछड़ी जाति महिला हुई है. इसके बाद मसूरी में कई दिग्गजों के सपने चूर-चूर होते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो गई है.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेपी नेता रजत अग्रवाल लगातार जनता के बीच जाकर लगातार माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसके अलावा कोरोनाकाल से काफी जनता की बीच रहकर उनकी मदद करते नजर आए रहे थे, लेकिन एकाएक अध्यक्ष पद की सीट बदलने से उनको बड़ा झटका लगा है. हालांकि, उनका कहना है कि पार्टी ने जो निर्णय लिया है, वो सोच समझ कर लिया होगा. पार्टी जिसको टिकट देगी, उसके लिए कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका में बीजेपी के सभी प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.

मसूरी पालिका अध्यक्ष पद आरक्षित करने पर कांग्रेस ने बताया बीजेपी का षड्यंत्र

कांग्रेस के दावेदारों में पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल और मेघ सिंह कंडारी ने मसूरी की अध्यक्ष पद की सीट को अन्य पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित किए जाने को बीजेपी का षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सर्वे में ये साफ हो गया था कि मसूरी नगर पालिका की अध्यक्ष पद के साथ सभासदों की सीटें कांग्रेस जीतने जा रही है. जिसके बाद बीजेपी ने मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष पद की सीट को बदलने को सारा खेल किया गया है.

कांग्रेस से ये हो सकते हैं दावेदार

उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले, लेकिन मसूरी नगर पालिका के साथ प्रदेश में नगर निगम और पालिका के सभी सीटें कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे. मसूरी कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि अध्यक्ष पद के साथ सभी वार्डों में कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि मसूरी कांग्रेस से गीता रमोला गुप्ताबिनीता कंडारीसुनीता भंडारीभरोसी रावत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं.

बीजेपी नेता ओपी उनियाल बोले- बीजेपी के नाम होगी मसूरी पालिका की सभी सीटें

पूर्व पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता ओपी उनियाल ने कहा कि पार्टी ने जो निर्णय लिया है, वो सर्वोपरि है. प्रदेश के साथ मसूरी नगर पालिका की सभी सीट बीजेपी के नाम होगी. केंद्र और प्रदेश की सरकार की ओर से सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आगामी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को मिलेगा.

बीजेपी से ये हो सकते हैं दावेदार

वहीं, मसूरी बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता सभी चुनाव के लिए हर समय तैयार रहते हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की ओर से मसूरी के विकास के लिए विभिन्न योजना के तहत कार्य किया गया है, जिसका लाभ मसूरी नगर पालिका के चुनाव में बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए मीरा सकलानीनर्मदा नेगीनमिता कुमाई प्रबल दावेदार हो सकते हैं. वहीं, पूर्व सभासद मनीषा खरोला और सरीता पंवार भी अपना दावा पेश कर सकती हैं.

जनता बोली- महिला ही कर सकती है मसूरी का नियोजित विकास

मसूरी के स्थानीय जनता का कहना है कि मसूरी में अंग्रेजों के जमाने से अध्यक्ष पद की सीट सामान्य थी, जिसको मसूरी के नियोजित विकास के लिए बदला जाना जरूरी था. उनका कहना है कि मसूरी का नियोजित विकास एक महिला ही कर सकती है. उन्होंने पालिका में भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि जो भी मसूरी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष बनेगी, वो अभी तक हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *