हरिद्वार: 38वें राष्ट्रीय खेल से पहले हरिद्वार में 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों से संवाद किया और खुद भी टीमों के सामने कबड्डी-कबड्डी की ललकार भरी। सीएम के इस अंदाज से खिलाड़ी काफी उत्साहित हुए और उनका अभिवादन किया।
इस दौरान सीएम धामी ने खिलाड़ियों से अपने अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसमें फुर्ती, ताकत, गति, धैर्य, जनून और टीम भावना का अद्भुत मिश्रण है। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव को राजनीतिक चुनौतियों से जोड़ते हुए चुटीले अंदाज में कहा कि छात्र जीवन में मैंने खूब कबड्डी खेली है। राजनीति में आने के बाद उसी कबड्डी के दांव पेंच और अनुभव से पारंगत हो रहा हूं।
बोले, मेजबानी का मौका गर्व की बात
सीएम ने देवभूमि उत्तराखंड आए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका मिला है। उन्होंने खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति अपने जज्बे को जाहिर करते हुए कहा कि हमेशा प्रयास रहता है कि वह युवा वर्ग के बीच में प्रतिभाग करें।