सीएम धामी ने किया वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर का लोकार्पण,  कहा- राष्ट्रीय खेलों के उपरांत खेल प्रदेश के रूप में भी उभरेगा उत्तराखंड

खबर उत्तराखंड

खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के चकरपुर के वन चेतना केंद्र में करीब 16 करोड़ 15 लाख की लागत से बने अत्याधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण किया. इस स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जहां बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी जैसे खेलों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मैदान बनाए गए हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों के ठहरने के लिए हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है.

सीएम पुष्कर धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम

बता दें कि वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम सीएम धामी का खटीमा विधायक रहने के दौरान से ही ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री बनने के बाद स्टेडियम के लोकार्पण करने को उन्होंने गौरव का पल बताया. सीएम धामी ने बताया कि स्टेडियम के निर्माण बाद सीमांत क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. साथ ही कहा कि 28 जनवरी से उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में चकरपुर स्टेडियम में मलखंब खेल आयोजन किया जाएगा.

सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि 11 से 13 फरवरी तक चकरपुर खेल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मलखंब में देशभर के खिलाड़ी पहुंचेंगे. जो सीमांत क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. देश भर से करीब 10 हजार खिलाड़ी उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल के आयोजन से उत्तराखंड, धार्मिक, पर्यटन प्रदेश के साथ खेल प्रदेश के रूप में भी पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाएगा. वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की बात कही.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *