हल्द्वानी में तेज हुई राष्ट्रीय खेलों की तैयारी, एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, निर्माणकार्यों का किया निरीक्षण

खबर उत्तराखंड

हल्द्वानी: 28 जनवरी से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं. मुख्य खेल का आयोजन देहरादून और हल्द्वानी में होने हैं. इसी को देखते हुए शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर हल्द्वानी शहर के मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान खेल स्टेडियम के निर्माण कार्यों का कार्य कर रही एजेंसी को 20 जनवरी तक हर हाल में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया राष्ट्रीय खेलों के निर्माण कार्य करने वाली इवेंट कंपनी को हर तैयारी को 20 तारीख तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भी स्विमिंग सहित अन्य खेल होने हैं. जिसको लेकर स्विमिंग पूल और बिजली कनेक्टिविटी ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं.

हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी और तेज हो गई है. शहर के साफ सफाई अभियान के साथ ही सड़कों के निर्माण के कार्य भी शुरू हो गए हैं. नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में मंगल पड़ाव से नरीमन चौराहे तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसके अलावा दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वाले और कूड़ा फैलाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है. साथ ही कई दुकानों के चालान भी किए गए. नगर आयुक्त ने बताया शहर को साफ सुथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. नगर आयुक्त ने कहा की शुरुआत में सभी लोगों को शहर को स्वच्छ रखने के लिए जागरुक किया जा रहा है. उसके बावजूद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो अतिक्रमण के खिलाफ सामान जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर हल्द्वानी में साथ खेलों का आयोजन होना है. जिसमें लगभग 2000 मेहमान खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *