रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर में मतगणना से पहले सियासी पारा गरमा गया है. दरअसल विधायक ममता राकेश ने प्रशासन पर आरोप लगा दिया. उन्होंने प्रशासन पर मतगणना में गड़बड़ी करने की तैयारी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने समर्थकों को मतगणना स्थल पर एकत्र होने के लिए कहा और मीडिया से भी सहयोग मांगा.
ममता राकेश ने आत्मदाह की धमकी दी
दरअसल भगवानपुर नगर पंचायत का चुनाव इस बार चर्चा में है. मतदान के दिन विधायक ममता राकेश का विलाप का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहा, विधायक ममता राकेश ने बताया कि भगवानपुर नगर पंचायत के चुनाव में प्रशासन पूरी तरह से बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है, मतदान के दिन लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया है और फर्जी वोटिंग हुई है, वहीं अब मतगणना के दिन भी गड़बड़ी की तैयारी कर ली है. ममता राकेश ने कहा कि अगर मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो वो आत्मदाह कर लेंगी.
विधायक ममता ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जानबूझकर हराने की तैयारी की जा रही है, उन्होंने कहा कि तमाम शिकायतों के बावजूद राज्य निर्वाचन आयुक्त कुछ नहीं कर रहे हैं, अब उनको केवल मीडिया पर ही भरोसा है, तो उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि वह मतगणना स्थल पर नजर रखते हुए लोकतंत्र को बचाने का काम करें.
बता दें इससे पहले 23 जनवरी को मतदान के दिन ममता राकेश भगवानपुर कस्बे में बीडी इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर फूट-फूट कर रोती नजर आईं थी. दरअसल यहां मतदान वाली शाम लाइन में लगी महिलाओं पर किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंके. इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी लाठी फटकराते हुए भीड़ को दूर तक खदेड़ा. वहीं मामले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. घटना को लेकर विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश को लेकर धरने पर बैठे गई. इस दौरान विधायक ममता राकेश फूट-फूटकर रो पड़ीं. विधायक ने फिर से मतदान कराने की मांग की.