उत्तराखंड: पुलिस मुख्यालय में डीजीपी ने फहराया तिरंगा, 53 पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

खबर उत्तराखंड

देहरादून: 76वें गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी दीपम सेठ ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को उनके कर्तव्य की शपथ दिलाई गई. साथ ही 8 पुलिस कार्मिकों को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, 15 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ और 30 पुलिस कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘सिल्वर’ प्रदान किया गया.

डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि आज हम सभी 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर यहां एकत्रित हुए हैं. यह दिन केवल एक तिथि नहीं, बल्कि हमारे देश की लोकतांत्रिक आत्मा का प्रतीक है. साल 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था, जो इस देश के प्रत्येक नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है.

उन्होंने कहा कि मैं हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करता है, जिनके त्याग, परिश्रम और नेतृत्व से हमें यह गौरवशाली दिन देखने का अवसर मिला. उत्तराखंड पुलिस का हर जवान राज्य का प्रहरी है. आपकी निष्ठा और समर्पण से उत्तराखंड पुलिस ने हर परिस्थिति में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड पुलिस के 1 कर्मी को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, 5 कर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पदक प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, निष्ठा, ईमानदारी और उत्तम आचरण से हम अपनी बेहतर छवि को आम जनता में उज्जवल बनाए रखने की दिशा में निरंतर अग्रसर रहेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *